पटना से सटे नौबतपुर में मर्डर, अररिया में पुलिस पर हमला, क्राइम की घटनाओं से दहला बिहार

NEWSPR डेस्क। बिहार की राजधानी पटना से सटे नौबतपुर इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना नौबतपुर के पितवांस गांव की बताई जा रही है। युवक की हत्या गला दबाकर की गई है। उसके शव को बधार में फेंक दिया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ग्रामीणों से पूछताछ में जुटी है। मृतक की पहचान पितवांस गांव निवासी जय किशोर शर्मा के पुत्र शशिरंजन उर्फ विक्की के रूप में हुई है। युवक की लाश मिलते ही गांव में हाहाकार मच गया। घर सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन हत्या की बात कह रहे हैं।

जहर खाने से एक की मौत
कटिहार में जहरीला पदार्थ खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। परिजनों ने जमीन विवाद में मृतक को जबरन जहर खिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दिलीप के भाई राकेश कुमार ने कहा है कि गुरुवार की शाम 5:00 बजे उसके भाई को राकेश रोशन, उपेंद्र सिंह और उनके साथ कुछ लोग अपने साथ किसी काम के बहाने लेकर गए थे। उसके बाद जब भाई देर रात लौटा, तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसके थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपहृत बालक बरामद
मुंगेर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर अंर्तगत बुद्धनमरर टोला से बीते 12 अक्टूबर को अपहृत बालक को फारबिसगंज से बरामद किया गया। फारबिसगंज पुलिस ने 22 दिनों के बाद आठ साल के अपहृत बालक सोनू कुमार की सकुशल बरामदगी की है। अपहर्ताओं से मुक्त कराए गए आठ वर्षीय बालक का नाम सोनू कुमार बताया गया है। जो सुजीत कुमार सिंह का पुत्र है। छापेमारी अभियान का नेतृत्व स्वयं थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने किया। जबकि इस मौके पर परवाहा कैंप प्रभारी विश्वमोहन पासवान सहित अन्य पुलिस बल मौजुद थे।

पुलिस पर हमला
फारबिसगंज थाना क्षेत्र के हरिपुर वार्ड संख्या छह में गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर पुलिस ने नशा कारोबारी को हिरासत में लिया। उसके बाद वहां जुटी भीड़ ने पुलिस पर हमला कर कारोबारी को छुड़ा लिया। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। फारबिसगंज एसडीपीओ शुभांक मिश्रा को गुप्त सूचना मिली कि हरिपुर वार्ड संख्या छह में आरोपी मो.फिरोज नशे के लिए कफ सीरप का अवैध कारोबार करता है। सूचना के बाद सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सुमन और टाइगर मोबाइल दस्ते के साथ पुलिस बल छापेमारी के लिए पहुंची । पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इतने में स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर उसे छुड़ा लिया।

जेडीयू नेता के घर चोरीअररिया के खरहैया बस्ती में जदयू जिला सचिव संजू वर्मा के घर में 9 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के वक्त घर बंद था और घर में कोई नहीं था। दरअसल, घर के सभी सदस्य घर लॉक कर इलाज के लिए दिल्ली एम्स गए हुए थे। आज सुबह जब घर पहुंचे तो देखा कि लोहे का ग्रिल और घर के दरवाजे का ताला काट दिया गया है। चोरों ने घर के सेफ में रखे कीमती ज्वेलरी समेत लाखों रुपये संपत्ति की भीषण चोरी कर ली है। नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अष्टधातु की मूर्ति चोरी
जहानाबाद के इमलिया गांव स्थित ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु निर्मित राम, माता जानकी और लक्ष्मण जी की तीन बेशकीमती मूर्तियां चोरी हो गई हैं। यही नहीं मंदिर में रखे अन्य सामान तक चोर ले गए ।मामला भेलावर ओपी क्षेत्र के इमलिया गांव की है। दरअसल, इमलिया मंदिर के पुजारी जगतनारायण शर्मा प्रतिदिन की तरह गुरुवार की रात करीब नौ बजे पूजा पाठ करने के बाद वे घर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह जब मंदिर आये तो मंदिर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था जब मंदिर में अंदर प्रवेश किये तो भगवान जी को गायब थे। जिसकी सूचना ग्रामीणों को दी। मंदिर से भगवान जी गायब देख गांव में हड़कंप मच गया। पुजारी ने बताया कि यह मंदिर वर्षो पुरानी मंदिर है। यहां भगवान श्रीराम,जानकी और लक्ष्मण जी की वर्षो पुरानी मूर्ति की स्थापना की गई थी। जिसे चोरों ने बीते रात मंदिर का ताला तोड़कर चोरी कर ली है।

BIHAR CRIMEbihar newsBIHAR POLICEBihar shaken by incidents of crimeMurder in Naubatpur adjoining Patnapolice attacked in Araria