शराबबंदी को लेकर मुजफ्फरपुर में अनोखी पहल: ग्रामीण बोले- न बेचेंगे , न पिएंगे और न ही बेचने देंगे, बेचेगा तो जेल भी भिजवा देंगे, लाल पानी को लेकर इस गांव के लोगों ने ली शपथ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शराबबंदी वाले बिहार में जहां एक तरफ जहरीली शराब से मौत का मामला थमने का नाम नही ले रहा। वहीं दूसरी ओर मुज़फ़्फ़रपुर से एक अनोखी तस्वीर निकल कर सामने आ रही है। औराई थाना क्षेत्र के विस्था में ग्रामीणों ने अनोखी पहल की शुरुआत की है। ग्रामीणों ने शपथ ली है कि ना शराब बेचेंगे न बेचने देंगे,न ही पिएंगे और बिकेगी तो बेचने वाले को जेल भी भिजवाएंगे।

दरअसल विस्था गांव में बहुत से लोग शराब के कारोबार से जुड़े थे और चुलाई शराब भी बनाई जाती थी लेकिन बीते दिनों जिले के कई इलाकों में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत के बाद पुलिस ने गांव में दबिश दी और कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। जिसके बाद अब ग्रामीणों ने शपथ लिया कि न ही शराब बेचेंगे न ही शराब बेचने देंगे और ना ही शराब पिएंगे और अगर कोई बेचता या पीता है तो उसे जेल भी भिजवाएंगे।

औराई थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि विस्था गांव में शराब का कारोबार होता था। इसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है। जिसके बाद ग्रामीणों ने अच्छी पहल की है और शपथ ग्रहण किया है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article