नमामि गंगे परियोजना ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, आक्रोशित लोगों ने कर दी आगजनी

पटनाः पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के नीम की भठ्ठी स्थित वार्ड नं. 57 में पीने की पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों का गुस्सा आज फूट पड़ा। जिससे आक्रोशित लोगों ने नई सड़क स्थित रेलवे गुमटी के पास रोडज़ाम कर किया और जमकर हंगामा किया।

वहीं लोगों ने आगज़नी कर रोडज़ाम कर दिया जिससे छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। जहां आक्रोशित लोगों का कहना था कि पिछले 6 महीने से गंदा पानी पीने की समस्या चली आ रही है। जिसकी शिकायत स्थानीय पार्षद और पटना मेयर से लिखित रूप में की गई है, लेकिन किसी के तरफ से समस्या का समाधान नहीं किया गया।

वहीं नई सड़क इलाके में चल रहे नमामि गंगे परियोजना के तहत सड़क खुदाई के दौरान पानी सप्लाई का पाइप फट जाने से घरों में गंदा पानी आने लगा। वहीं नमामि गंगे परियोजना का कार्य खत्म होते ही अब लोगों के घरों में पीने का पानी आना भी बंद हो गया। जिससे लोगों को पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिससे आक्रोशित लोगों ने रोडज़ाम और आगजनी कर हंगामा करने लगे।

पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट…

angry people set arsonbihar newspatna newspatne city news