उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन पहुंचे बाढ़, दी नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

NEWSPR डेस्क। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन बाढ़ पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद उल्लाह के आवास पर माला पहनाया गया। वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद उल्लाह ने शॉल और बुके देकर देकर उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस मौके पर मंत्री ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बधाई देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी देश के बेहतर प्रधानमंत्री हैं। इनके नेतृत्व में देश काफी विकास कर रहा है। नरेंद्र मोदी को देश के सभी लोग बहुत प्यार करते हैं। विरोधियों द्वारा आज बेरोजगार दिवस मनाए जाने पर उन्होंने कहा कि विरोधियों का कोई काम नहीं है। वह लोग बेरोजगार हैं। इसलिए बेरोजगार रोजगार दिवस मना रहे हैं।

वही मंत्री ने कहा कि बिहार में कई उद्योग लगाए गए हैं। और कई उद्योग लगेगा जिससे बिहार की युवाओं की बेरोजगारी दूर होगी।

बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

BAADHBIHARNewspr liveSyed Shahnawaz Hussain