नरकटियागंज में बाढ़, मुख्य द्वार अशोक सतंभ के पास बह गई कार, तस्वीरों में देखिये हालात

दो दिनों से लगतार बारिस होने से सभी पहाड़ी नदिया अपना रौद्र रूप धरण कर लिया है ।जिससे हड़बोडा और सिकरहना नदी प्रलयकारी रूप धारण कर लौरिया नरकटियागंज मुख्य द्वार के अशोक स्तम्भ के पास तीन चार फीट पानी का बहाव हो रहा हैं । लौरिया रामनगर मुख्य मार्ग पूर्ण रूप से बाधित हो गया हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया की अशोक स्तम्भ के पास एक कार पानी में समाहित हो गया। हालांकि गाड़ी में बैठे लोगों को सुक्षित निकाल लिया गया। गाड़ी को निकालने के लिये रस्सा और नाव के जरिये का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अधिक पानी होने के कारण गाड़ी को नहीं निकाला जा सका ।

betiyabihar floodbihar newsflood in champaran