साइबर ठग का नया कारनामा, छह हजार लोन देकर वसूला 28 हजार सूद, पीड़ित ने कराया मामला दर्ज

NEWSPR डेस्क। पटना साइबर ठगी का नया-नया तरीका शातिर हर दिन इस्तेमाल कर रहे हैं। शातिरों के एक नए तरीके से जुड़ा मामला इस बार राजीव नगर थाना से आया है। राजीव नगर थाना में रोड नंबर चार के रहने वाले सीमांत कुमार ने अज्ञात साइबर शातिरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सीमांत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। सीमांत ने पुलिस को बताया कि छह हजार लोन के बाद साइबर शातिर मुझसे 28 हजार रुपए अब तक वसूल चुका है। अब और पैसे मांग रहा है।

मैं स्टूडेंट हूं और पैसे देने की मेरी स्थिति नहीं है। साइबर शातिर अब मेरे और मेरे परिजनों के साथ गाली गलौज कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं। सीमांत ने पुलिस को बताया कि साइबर शातिर और पैसे मांग रहे हैं। मेरे परिजनों को भी फोन किया जा रहा है और बदनाम करने की धमकी दी जा रही है। ऐसे दस नंबरों पर पुलिस ने एफआईआर की है।

bihar newsCYBER THAGpatna crimepatna newsPATNA POLICEPATNA THAGRAJIV NAGAR THANA