NH 80 सड़क पर गंगा का पानी हो रहा ओवरफ्लो, साहिबगंज-बंगाल को जोड़ने वाली सड़क हो सकती ध्वस्त

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के भागलपुर से है। जहां गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से जिले के कई गांव प्रभावित हो चुके हैं। वही अब इसका असर एनएच 80 पर भी देखने को मिल रहा है। सबौर के पास एनएच 80 सड़क पर गंगा का पानी ओवरफ्लो कर रहा है और लोग उसको पार कर रहे हैं।

वहीं विभाग द्वारा एक तरफ सेंड बैग दिया जा रहा है। जिससे पानी का दबाव सड़क पर ना पड़े। लेकिन फिर भी पानी सड़कों पर चल रही है। वहीं कयास लगाए जा रहे कि पानी की यही रफ्तार रही। तो सड़क कटने की भी संभावना जताई जा रही है। यह सड़क भागलपुर को साहिबगंज, मिर्जाचौकी होते हुए बंगाल तक जोड़ती है। वहीं अगर सड़क कट जाती है तो इस सड़क पर आवागमन बाधित हो सकता है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

BHAGALPURBIHARfloodNewspr live