हथियार की तस्करी के आरोपी मुखिया को NIA ने किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

NEWSPR डेस्क। बिहार के गया से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जिले में एनआईए की टीम ने हथियार की तस्करी के आरोप में मोहड़ा प्रखण्ड के तेतर पंचायत के मुखिया राजीव रंजन सिंह उर्फ चुन्नू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी अनुसार एनआईए की टीम ने गया शहर के मगध कॉलोनी स्थित आवास से मुखिया की गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि चुन्नू सिंह एमपी के जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से हथियार के पार्ट्स की चोरी करने और उसके बाद उस पार्ट्स से हथियार बनाने का काम करता था. ऐसे में एनआईए की टीम मुंगेर में एके-47 सीरीज की बरामदगी के मामले में भी मुखिया से पूछताछ कर रही है. बता दें कि इस मामले में राजीव रंजन बेल पर थे.

फिलहाल एनआईए ने जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से हथियार के पार्ट्स चोरी करने के मामले में मुखिया को गिरफ्तार किया है. एनआईए मुखिया से पूछताछ करने में जुटी हुई है. ऐसे में हथियार के कारोबार से जुड़े कई कारोबारियों के नाम सामने का खुलासा हो सकता है.

 

AK47SMUGGLERBIHARBIHARNEWSGAYALATESTNEWS