NMCH की घोर लापरवाही! कोरोना मरीज की तड़प-तड़प कर हुई मौत

Sanjeev Shrivastava

पटनाः वैश्विक महामारी कोरोना के इलाज को लेकर बिहार राज्य सरकार ने पटना सिटी के अगमकुआं स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 3 महीने पहले कोरोना अस्पताल घोषित किया था, जहां कोरोना पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रशासन कोरोना पीड़ित मरीजों के सफल इलाज का लगातार दावा किया जाता रहा है। वहीं शनिवार को NMCH अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। जहां आज एक कोरोना मरीज की अस्पताल परिसर में तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

ये भी पढ़ेंः- 25 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों वाले 116 जिलों में पीएम ने की ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ की शुरुआत, गांव में मिलेगा काम

बताया जा रहा है कि कोरोना मरीज आधे घंटे तक मेडिसिन विभाग के गेट के पास तड़पता रहा, लेकिन अस्पताल में तैनात डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने उसकी सुध लेनी उचित नहीं समझी। इस दौरान अस्पताल में भर्ती अन्य मरीज के परिजनों ने पूरी घटना की वीडियो बनाया। उस वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि कोरोना मरीज बुजुर्ग मेडिसिन विभाग के गेट के पास तड़पता रहा, मरीज के परिजनों ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल का कोई भी कर्मचारी संक्रमण के डर से उसे हाथ तक नहीं लगाया।

ये भी पढ़ेंः- रिश्वत लेते पकड़े गए जहानाबाद सीएस के लिपिक, पटना निगरानी विभाग की कार्रवाई

बताया जा रहा है कि अस्पताल में तैनात स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षाकर्मी मुक दर्शक बने रहे और अंत में कोरोना मरीज की तड़प-तड़प कर मरीज की मौत हो गई। मृतक की पहचान सारण जिले के नौतन निवासी 58 वर्षीय बुजुर्ग कन्हैया प्रसाद के रूप में की गई है। जो बीते 17 जून को गंभीर हालत में एनएमसीएच में भर्ती कराए गए थे। पूरे मामले पर पूछे जाने पर अस्पताल अधीक्षक ने मामले की जांच किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article