छठ पर कन्फर्म टिकट की चिंता खत्म! रेलवे ने बिहार जाने के लिए चलाईं स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

NEWSPR डेस्क। भारतीय रेलवे की ओर से नई दिल्ली से बिहार की ओर जाने वाले लोगों के लिए विशेष ट्रेने चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. इस बात की जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जारी की है. दशहरा पर लोगों के वापस आने और दिवाली और छठ पर जाने के लिए हजारों की तादाद में लोग रेलवे में टिकट बुक करवा रहे हैं. इसी बीच रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई हैं ताकि लोगों को घर पहुंचने और वापस आने में सुविधा मिले.

रेलवे के मुताबिक पटना से दिल्ली के आनंद विहार के लिए 29 अक्टूबर को शाम 4 बजे स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो कि दूसरे दिन सुबह करीब 9.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं यह ट्रेन वापसी में एक नवंबर को आनंद विहार स्टेशन से सुबह 11.40 पर चलेगी जो कि अगले दिन सुबह 5 बजे पटना पहुंचाएगी. इसके अलावा स्पेशल ट्रेन नवंबर में 10, 11, 13, 14 और 16 नवंबर को आनंद विहार से रात 23.55 पर चलेगी. यह ट्रेन वापसी में पटना से 11, 12, 14, 15 और 17 नवंबर को पटना से शाम 18.45 चलेगी जो कि दूसरे दिन 10.20 पर पहुंचेगी.

सहरसा और भुवनेश्वर के लिए भी ट्रेनें
नई दिल्ली से सहरसा स्टेशन जाने के लिए भी रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है. इसके लिए आप नई दिल्ली से 10, 11, 13, 14 और 16 तारीख को दोपहर 15.30 पर ट्रेन ले सकते हैं जो कि दूसरे दिन 16.30 पर पहुंचेगी. वहीं वापसी में 11, 12, 14, 15, 17 को सहरसा से शाम 19.00 बजे चलकर दूसरे दिन 20.20 पर दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन छपरा, मुजफ्फरपुर से होते हुए बेगूसराय के रास्ते चलेगी.

इसके अलावा 28 अक्टूबर को ओडिशा के भुवनेश्वर से स्पेशल ट्रेन सुबह 10 बजे रवाना हुई है जो कि 29 अक्टूबर को 14.30 पर आनंद विहार पहुंचेगी. यह ट्रेन भी एक नवंबर को सुबह 6 बजे आनंद विहार से चलेगी जो कि अगले दिन 10.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. इसके अलावा बिहार के बरौनी, गुवाहाटी और कोलकाता से भी स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं जिससे यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा हो सके.

bihar newsNo more worries about confirmed tickets on Chhath! Railways runs special trains to go to Biharpatna newsPATNA TRAINSsee list ..today news