पेशी के दौरान कोर्ट से फरार हुआ कुख्यात अपराधी, 2 दारोगा सहित 12 पुलिसकर्मी सस्पेंड

NEWSPR डेस्क। बिहार में पुलिसिया चौकसी एक बार फिर से सवालों के घेरे में है. मामला पटना के दानापुर से जुड़ा है, जहां दानापुर कोर्ट की हाजत से हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई मामलों में बंद अपराधी भाग निकली. बेउर जेल से पेशी के लिए लाया गया विवेक कुमार सेंधमारी कर कोर्ट कैंपस से फरार हो गया. वो कोर्ट हाजत में बंद था. उसने फरार होने के लिए पहले दीवार को तोड़ा दिया उसके बाद आराम से पेड़ पर चढ़ा और दीवार फांद कर दूसरी तरफ की दीवार से कूद गया और फरार हो गया.

विवेक कुमार दानापुर के कंपनी बाग के रहने वाले सेठ राय का पुत्र है. इसके ऊपर दानापुर, शाहपुर रूपसपुर समेत कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. घटना की जानकारी के बाद दानापुर पुलिस पहुंची और छापेमारी में जुट गई है. जिस दिशा में आरोपी फरार हुआ है उस दिशा में पुलिस जांच कर रही है लेकिन अभी तक उसका अता पता नहीं चला है. पुलिस ने अपराधी के घर पर भी छापेमारी की है लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका है.

वो सोमवार को जेल से दानापुर एडीजे 3 कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. पेशी के पहले कोर्ट के हाजत में उसे रखा गया था जहां से मौका देखकर वो फरार हो गया. घटना के दौरान हाजत में लगभग 40 कैदी बंद थे लेकिन केवल विवेक वहां से फरार हो गया, जिसको पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

दानापुर कोर्ट से कैदी विवेक के फरार होने के मामले में पटना के एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी ने इस घटना के बाद कार्रवाई करते हुए 10 पुलिसकर्मियों और दो दारोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है. गौरतलब है कि देर शाम कैदी फरार हो गया उसके बाद छापेमारी के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई. पटना के एसएसपी ने पूरे मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया है.

12 policemen including 2 policemen suspendedDANAPUR COURTDANAPUR THANAKAIDI FARARNotorious criminal escaped from court during productionpatna crimePATNA KHABARpatna news