काबुल एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमले की आशंका, बाइडन की चेतावनी, काबुल एयरपोर्ट तुरंत छोड़ने की एडवाइजरी जारी

NEWSPR डेस्क। काबुल एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा कि अगले 24 से 48 घंटे में एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमला हो सकता है। अमेरिका के प्रेसिडेंट बाइडन ने इसकी आशंका जताते हुए अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा एडवाजरी जारी करवाते हुए सभी अमेरिकियों को काबुल एयरपोर्ट जल्द से जल्द छोड़ने के निर्देश दिए हैं।

रविवार सुबह जारी चेतावनी में कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकों को इस समय काबुल एयरपोर्ट की यात्रा करने से बचना चाहिए और एयरपोर्ट के अंदर जाने वाले सभी गेटों को तुरंत छोड़ दें। इसमें विशेष रूप से दक्षिण (एयरपोर्ट सर्कल) गेट, नए आंतरिक मंत्रालय और हवाई अड्डे के उत्तर-पश्चिम की ओर पंजशीर पेट्रोल स्टेशन के पास के गेट जाने से बचने को कहा गया है। बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘जमीन पर स्थिति बेहद खतरनाक बनी हुई है और एयरपोर्ट पर आतंकवादी हमलों का खतरा बना हुआ है। हमारे कमांडरों ने बताया है कि अगले 24-36 घंटों में हमले की संभावना है।

बता दें कि गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट में अमेरिका के 13 सैनिकों समेत 169 अफगान नागरिक मारे गए थे। अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट से संबद्ध इस्लामिक स्टेट खुरासान (आइएसआइएस-के) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

Afghanistan Newsamerican presidentJOE BIDENKabul airportkabul airport blastNewspr liveTaliban