ऑपरेशन शराब, राजधानी के 147 जगहों पर पुलिस की रेड, जाम छलकाते 6 सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार, दोस्त की शादी में आए थे सभी

NEWSPR डेस्क। बिहार में जहरीली शराब से मौत के बाद सीएम नीतीश कुमार की आंखे अब खुल गई है. और यही वजह है कि सीएम एक्टिव मोड में नजर आ रहे है. हाल ही में समीक्षा बैठक के बाद बिहार के कई जगहों में छापेमारी जारी है. इसी कड़ी में राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के आरएन सिंह मोड़ स्थित होटल फॉरच्यून में पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी कंपनियों में काम करने वाले छह सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को गिरफ्तार किया है.

सभी पटना अपने इंजीनियर दोस्त के शादी समारोह में शामिल होने आये थे और होटल बुक कर शराब पार्टी कर रहे थे. वहीं थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि होटल फॉरच्यून के बगल के होटल में छापेमारी कर रहे थे. इसके बाद जब होटल फॉरच्यून में छापेमारी की गयी तो उसमें कमरा नंबर 204 में छह लोग सोडा में शराब मिलाकर पीते हुए गिरफ्तार किये गये.

इनमें 4 सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोलकाता के रहने वाले हैं. जबकि, पांचवां बेगूसराय का और छठा गया का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपितों में रोहित कुमार गुप्ता हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, अनिल कुमार नयी दिल्ली में बिनित जायसवाल कोलकाता में आनंद कुमार मंडल कोलकाता में कंचन कुमार सेन नयी दिल्ली में विकास कुमार मुंबई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. ये सभी नामी-गिरामी कंपनियों में पोस्टेड हैं.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

bihar newsKANKARBAGH THANAOPERATION SHARABpatna newsSHARAB BANDISHOFTWARE ENGINEERS