शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिलनेवाले नेताओं की लंबी फेहरिस्त, कल ददन पहलवान ने भी की मुलाकात

Patna Desk

पूर्व में सांसद रह चुके दिवंगत नेता  मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिजनों से नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है। इसी दौरान  सोमवार को पूर्व मंत्री ददन पहलवान सिवान पहुंचे।  सिवान के नया किला स्थित मोहम्मद शहाबुद्दीन के आवास पर उन्होंने उनके बेटे ओसामा शहाब से मुलाकात की।  इस दौरान दोनों के बीच घंटों बातचीत हुई। पूर्व मंत्री ददन पहलवान के साथ इंडियन ह्यूमन राइट के राष्ट्रीय सचिव गौर मलिक, हम के प्रदेश सचिव मोहम्मद दानिश, जेडीयू के पूर्व प्रदेश महासचिव मोहम्मद दानिश और आरजेडी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मो. खालिद भी सिवान पहुंचे।

ओसामा से मुलाकात के बाद पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने मीडिया से रु ब रु होते हुए कहा कि शहाबुद्दीन से उनका पुराना संबंध था, इसलिए वो उनके परिजनों से मिलने सिवान पहुंचें हैं। उन्होंने कहा कि अगर वो चाहते तो हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ सिवान पहुंचते, लेकिन पारिवारिक संबंध है, इसलिए उनसे राय विचार करने पहुंचे  ।साथ ही ओसामा साहब को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम लोगों का साथ और आशीर्वाद है कि ओसामा अपने पिता से भी बढ़ कर समाज की सेवा करे।

वही बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर भी वार करते हुए कहा कि  बिहार के अधिकारी किसी एमपी-एमएलए की बात नहीं सुनते. लेकिन विधायक-एमपी को सम्मान दिलाना उनका धर्म हैं। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि खराब हो चुकी है। यही स्थिति रही तो बिहार में 2022 में विधानसभा चुनाव हो सकता है.उधर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी जमकार वार करते हुए कहा कि लालू यादव किसी नेता को आगे बढ़ते नही देखना चाहते हैं ।

Share This Article