मलमास मेले केबैनर-पोस्टर से तेज-तेजस्वी ‘OUT’, हर जगह नीतीश ही नीतीश

NEWSPR डेस्क। बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में 18 जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय राजगीर मलमास मेला की तैयारी का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को राजगीर पहुंचें। मुख्यमंत्री के राजगीर दौरे के दौरान दिलचस्प नजारा देखने को मिला। मलमास मेले के किसी भी पोस्टर, बैनर में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं लगाई गई है। अब इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं।

नीतीश कुमार के गृह जिला में लगने वाले मलमास मेला के पोस्टर से उप मुख्यमंत्री की तस्वीर के गायब होने के पीछे का कारण शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विभाग के आईएएस अधिकारी केके पाठक के बीच खींचातानी के बाद आरजेडी और जेडीयू की बढ़ती दूरी को भी माना जा रहा है।

नालंदा के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर मलमास मेले की तैयारी के दौरान बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं, इनमें सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीरें हैं। खास बात यह है कि इन पोस्टरों में एक में भी उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं है। यह अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही राजनीतिक अटकलबाजियों का दौर भी चल पड़ा है।

एक महीने तक चलने वाले इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावे राजगीर स्थित सरस्वती नदी और वैतरणी नदी की उड़ाही कर घाटों का जीर्णोद्धार कराया गया है।

'OUT' from banners and posters of Malmas MelaCM BIHARNitish is everywherepatna newsTEJASWI