Mirzapur 2 के विवाद पर बोले पंकज त्रिपाठी

NEWSPR डेस्क। बड़े पर्दो की फिल्मो से ज्यादा चर्चा में है मिर्जापुर वेब सीरीज आज कल लोग के बिच चर्चा का विषय बन चूका है ये वेब सीरीज इसका पहला पार्ट भी बहुत लोकप्रिय था और दुशरा पार्ट भी काफी चर्चा में रहता है हाल ही में अमेज़न प्राइम पर मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर 2’ रिलीज़ हुई है। ‘मिर्जापुर’ की अपार सफलता के बाद 23 अक्टूबर को इसका दूसरा पार्ट रिलीज़ किया गया है। दूसरे पार्ट को लेकर फैंस का मिलाजुला रिस्पॉन्स सामने आ रहा है। ‘मिर्जापुर’ एक ऐसी क्राइम सीरीज़ है जिसमें काफी ख़ून खराबा और गाली-गलौच दिखाया गया है। इस वजह से इस सीरीज़ पर आपत्ति भी जताई जा रही है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मेकर्स पर आरोप लगाया है कि सीरीज़ की वजह से उनके शहर की छवि खराब हुई है। अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को टैग करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने वेब सीरीज पर सेंसरशिप लगाने की मांग की।

इस विवाद पर मिर्जापुर के मेकर्स का बयान भी आ चुका है उनका कहना है कि ये सिर्फ एक काल्पनिक कहानी है। हम हिंसा को बढ़ावा नहीं देना चाहते। वहीं अब इस मामले पर मिर्जापुर के कालीन भइया यानी पंकज त्रिपाठी का भी बयान सामने आया है। डीएनए से बातचीत में पंकज ने कहा, ‘हर एपिसोड से पहले एक डिस्क्लेमर जारी किया गया है जिसमें बताया है कि मिर्जापुर की कहानी एक काल्पनिक कहानी है

FILMSINDUSTRYMIRZAPUR MOVIEmumbai