पश्चिम चंपारण में हरहा नदी में बही बोलेरो, भारी मशक्क के बाद किया गया रेस्क्यू, तस्वीरें देखिये

Patna Desk

पटना डेस्क : खबर पश्चिम चंपारण जिला के बगहा से है जहां वाल्मिकिनगर और नेपाल समेत बिहार के कई हिस्सों में 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। बाढ़ के पानी के वजह से जान माल को भी काफी क्षति पहुंच रहा है। इसके साथ-साथ गाड़ियां भी बाढ़ कि पानी के तेज धार मे बह रही है।

ताजा मामला बगहा के यमुनापुर टड़वलिया का है। यहां बांसगांव औसानी के हरहा नदी में बोलोरो बह गई है। इस दौरान किसी को हत्ताहत्त की सूचना नहीं है। ग्रामीणो के सहयोग से ड्राइवर समेत बोलोरो समेत ड्राइवर को रस्सी से बांध कर सुरक्षित रेस्कयू कर लिया गया है। तेज रफ्तार पानी के कारण बोलोरो अचानक से बहने लगी, जिला प्रशासन और ग्रामीण के सहयोग से सफल रेस्कयू हो पाया है। इसकी पुष्टि बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने की है।

Share This Article