लोदीपुर-चांदमारी सड़क बचाओ आंदोलन का पांचवा दिन, प्रदर्शनकारी बोले- जब तक रास्ते नहीं खुलेंगे जारी रहेगा धरना, कल DM के सामने करेंगे प्रदर्शन

NEWSPR डेस्क। पटना में ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के बैनर तले आक्रोशित छात्रों एवं ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को भी डीपीएस मोड़  चांदमारी जारी रहा। लोदीपुर-चांदमारी सड़क बचाओ आंदोलन को शुरू हुए आज पांच दिन हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सेना द्वारा अकारण एवं जबरन बंद किए रास्तों को कोला नहीं जाएगा तब तक यह धरना जारी रहेगा। वहीं आज पांचवे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे आंदोलनकारियों से वार्ता करने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। जिससे आक्रोशित छात्रों एवं ग्रामीणों ने मंगलवार को डीएम के समक्ष प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

बता दें कि लोग 16 महीने से इस बात को लेकर आंदोलन कर रहे। वहीं आज इन लोगों ने रास्ता खुलने तक लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है। बीते 24 अगस्त से जारी 6 दिवसीय सत्याग्रह पुनः 2सितंबर से अनिश्चितकालीन धरने के रूप में जारी है। इस दौरान एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि डीपीएस की बसों की तरह ग्रामीणों को भी जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन कराए। लंबे दिनों से जारी आंदोलनकारियों की धैर्य की परीक्षा सरकार एवं प्रशासन नहीं ले। मंगलवार को जिलाधिकारी के सामने छात्रों एवं ग्रामीणों का प्रदर्शन होगा।

आंदोलन के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने कहा कि 16 माह से ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है। वैकल्पिक मार्गों के निर्माण तक सरकार को ग्रामीणों को भी कम से आने-जाने की व्यवस्था सरकार कराए। एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वार्ता के बाद भी दानापुर एसडीओ के निर्देश पर आंदोलनकारियों पर  झूठे मुकदमे किए गए हैं। इस दौरान आंदोलन के सचिव सोनू कुमार, एआईएसएफ नेता पप्पू कुमार, जयप्रकाश राय, राहुल कुमार, अशोक राय, सन्नी कुमार, भक्ति भूषण, सुभाष राय, किशोरी प्रसाद,  हरिशंकर प्रसाद, रवींद्र प्रसाद सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

bihar andolan newsbihar newsbihar news todaybihar news updatespatna lodipur candmari sadak bachao andolan-patna news