पटना में महावीर कैंसर संस्थान के ICU का उद्घाटन, उपमुख्यमंत्री बोले- मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा जिसे, महावीर कैंसर संस्थान बखूबी निभा रहा

NEWSPR डेस्क। बिहार के पटना में फुलवारीशरीफ स्थित महावीर कैंसर संस्थान के आई.सी.यू. का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने उद्घाटन करते हुए कहा कि मानवता की सेवा ही ईश्वर की वास्तविक सेवा है। महावीर कैंसर संस्थान इसे बखूबी निभा रहा है।

इस संस्थान को सींचने एवं संवारने में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन को धार्मिक एवं धर्मार्थ जनसरोकार के कार्यों के लिए समर्पित किया है। एक देवस्थान को सामाजिक सरोकार से जोड़ कर इसे संस्थागत स्वरूप देने का जो बीड़ा आचार्य कुणाल ने उठाया है, वह निश्चित रूप से एक अद्भुत प्रयास है, जिसका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है। कोरोना संक्रमण के दौर में केंद्र सरकार और बिहार सरकार के प्रबल प्रयास एवं प्रतिबद्धता तथा चिकित्सकों के सहयोग से ही कई कोरोना मरीजों की जान बचाई जा सकी।

उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चिकित्सकों एवं संस्थान से जुड़े सभी पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि भारत का जो दर्शन है, जो हमारी संस्कृति रही है, उसके हम सभी वाहक एवं पोषक बनें। इस अवसर पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बिहार सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों एवं चिकित्सा सुविधाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की।

इस कार्यक्रम के दौरान महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल, महावीर कैंसर संस्थान की निदेशक डॉ० मनीषा सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ० एल.बी. सिंह, सिविल सर्जन डॉ० विभा कुमारी, पूर्व गृह सचिव जियालाल आर्य, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद् के अध्यक्ष अशोक कुमार घोष, पूर्व पुलिस महानिदेशक नीलमणि, प्रख्यात् चिकित्सक डॉ० अमूल्य कुमार सहित संस्थान से जुड़े सभी चिकित्सक, पदाधिकारी, पारा मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

bihar newsdeputy cm tarkishore prasadNewspr livepatna cancer institute inaugurationpatna news