बमों से दहला पटना कॉलेज, नदवी हॉस्टल के दो छात्र घायल

NEWSPR डेस्क। पटना कॉलेज के हॉस्टल में रहनेवाले छात्रों के दो गुटों में मंगलवार दोपहर हिंसक झड़प हो गयी। इसमें दो छात्र घायल हो गए। एक गुट के छात्रों ने पटना कॉलेज के नदवी हॉस्टल के समीप ताबड़तोड़ दर्जनों बम फेंके। धमाके ने कॉलेज को दहला दिया। बमबाजी होते ही कॉलेज परिसर में भगदड़ मच गयी। पुलिस के मुताबिक हेड फ़ोन को लेकर जैक्शन व नदवी हॉस्टल के छात्र मंगलवार दोपहर आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद जैक्शन हॉस्टल के छात्रों ने बमबाजी कर दी.

बमबाजी में नदवी हॉस्टल के दो छात्र घायल हो गए। सूचना मिलते ही टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह व पीरबहोर थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मगर इससे पहले ही मारपीट व बमबाजी करने वाले सभी छात्र फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि बमबाजी में जक्शन हॉस्टल के छात्र शामिल थे। उन्हें दबोचने के लिए छापेमारी की जा रही है। इन दोनों हॉस्टल में रहनेवाले छात्रों के बीच पहले भी कई बार हिंसक झड़प व बमबाजी हो चुकी है।

पुलिस के मुताबिक हेड फ़ोन को लेकर नदवी हॉस्टल व जैक्शन हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़ गए थे। नदवी के छात्रों ने जैक्शन के दो छात्रों की पिटाई कर दी थी। इसी का बदला लेने के लिए दर्जनों की संख्या में जैक्शन हॉस्टल के छात्रों ने नदवी हॉस्टल पर हमला बोल दिया। पहले दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दो छात्र घायल हो गए। बाद में दहशत फैलाने के लिए छात्रों ने नदवी हॉस्टल से लेकर पटना कॉलेज के प्रशासनिक भवन तक ताबड़तोड़ चार-पांच बमों के धमाके कर दिए।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि घटना के समय पटना कॉलेज में पुलिस भी मौजूद थी। मगर उनकी संख्या कम थी। पुलिस के सामने ही छात्रों ने बमबाजी की। मारपीट व बमबाजी करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को कहा गया है। उनका कहना था कि ऐसे छात्रों के खिलाफ कॉलेज प्रशासन पहले भी कड़े कदम उठायी है। इस बाद भी कड़े कदम उठाए जायेंगे।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

BIHAR CRIMEBOMBLAST PUNADWI AND JACTION HOSTELPATNA COLLEGEPatna College devastated by bombspatna crimePIRBAHORE THANAtwo students of Nadvi hostel injured