पटना डीएम ने की सीएमआर की समीक्षा, अधिकारियों को दिया ये बड़ा टास्क

पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी अनुमंडल अधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपूर्ति सीएमआर अधिप्राप्ति की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया। बता दें कि समीक्षा के क्रम में पटना जिले में 10 लाट से अधिक सीएमआर बकाया वाले समितियों की संख्या 14 पाई गई। वहीं पटना डीएम कुमार रवि ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों को इन पैक्सों/ व्यापार मंडलों कादैनिक समीक्षा कर 30 जून तक शत-प्रतिशत सीएमआर जमा कराने का निर्देश दिया गया।

ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी ने शहीद सुनील कुमार के परिजनों से की मुलाकात, कहा शहीद के बच्‍चों को देंगे…

सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को बकाया दार पैक्सों /व्यापार मंडल के गोदाम में स्थित धान का सत्यापन एवं मिलरों के पास तैयार सीएमआर की जांच कराने का निर्देश दिया गया। बिहटा स्थित सीएमआर गोदाम संख्या 1 आज दिन भर जाने के उपरांत बिहटा के गोदाम संख्या 12 एवं कटरा गोदाम संख्या नौ में सीएमआर जमा किया जा रहा है। जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को निर्देश दिया गया कि जो गोदाम फुल है उसका आर ओ प्राप्त कर अविलंब गोदाम खाली कराया जाए तथा दीघा स्थित गोदाम संख्या 5 को निगम मुख्यालय से सीएमआर जमा कराने हेतु आवंटित करा कर सीएमआर प्राप्त किया जाए।

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिलकर भोजपुरी स्‍टार पवन सिंह ने कहा, सुशांत के साथ…

सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को प्रमाती मिलर से संबंधित दायर सभी वादों को अविलंब विशेष न्यायालय में स्थानांतरित कराने का निर्देश दिया गया। जीविका /एनयूएलएम द्वाराराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मानक सिद्धांतों के तहत सर्वेक्षित पात्र परिवारों को राशन कार्ड प्रिंट करा कर लाभुकों को घर-घर वितरण कराने का निर्देश दिया गया ।यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में जन वितरण प्रणाली विक्रेता एवं जनप्रतिनिधि के माध्यम से राशन कार्ड का वितरण नहीं की जाए। जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम पटना को निर्देश दिया गया कि माह जून 2020 के डोर स्टेप डिलीवरी अविलंब पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम पटना का निर्देश दिया गया कि डी एस डी के माध्यम से सीएमआर गोदामों में स्थित चावल का अविलंब उठाओ कराया जाए ताकि सीएमआर प्राप्ति के लिए गोदाम खाली हो सके।

gave officials this huge taskPatna DM reviews CMRpatna newsPATNA POLICE