बारिश से बदला मौसम, पटना-गया में 37 डिग्री आया पारा, अगले तीन दिन कैसे रहेंगे हालात जानिए

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में करीब एक हफ्ते तक भीषण गर्मी के बाद लोगों को बड़ी राहत मिली है। पिछले दो दिनों के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश (Bihar Rain Forecast)का दौर जारी है। जिससे एक समय 44 के करीब पहुंच चुका राज्य का अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री तक आ गया है। राजधानी पटना हो या गया, लगभग सभी 30 जिलों में पारा नीचे आया है। बारिश के बीच तेज हवा से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक ऐसे ही हालात रहने के आसार है। मौसम में बदलाव की वजह से लू जैसे स्थिति से लोगों को राहत मिलेगी।

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदला हुआ है। बिहार भी इससे अछूता नहीं है। चिलचिलाती गर्मी से परेशान सूबे के लोगों को शुक्रवार रात के बाद से बड़ी राहत मिली है। उसी समय से अलग-अलग इलाकों में ठंडी हवा के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी शुरू हो गई। ये शनिवार को भी चलता रहा। रविवार को भी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को राज्य में बिजली गिरने से दो लोगों के मौत की सूचना है।

वहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आगामी तीन दिनों तक आंधी-पानी का अलर्ट है। तेज हवा के साथ बादल गरजने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही ओला गिरने की भी आशंका जताई गई है। IMD के मुताबिक, शनिवार को सारण जिले के जीरादेई में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। यहां पारा 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई, जिससे पिछले कुछ दिनों में भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। अरवल, भोजपुर, बक्सर, पटना, नवादा, नालंदा, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण में हल्की बारिश हुई। विभाग के मुताबिक रविवार को राज्य में कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। विभाग ने बताया कि वैशाली में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस, इसके बाद भोजपुर और भागलपुर में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Gaya recorded 37 degrees Celsius in rainknow how the situation will be for the next three dayspatna