मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रों से 35 करोड़ की ठगी, पटना के GV MALL में खोला फर्जी संस्थान, ऐसे हुआ पर्दाफाश

NEWSPR डेस्क। पटना में मेडिकल कॉलज में दाखिला दिलाने के नाम पर एक फर्जी करियर काउंसिलिंग सेंटर का खुलासा हुआ है। मामला बोरिंग रोड चौराहे का है। जहां पर एक शानदार मॉल में नकली मेडिकल काउंसिलिंग संस्थान चलाया जा रहा था। बोरिंग रॉड के फेमस जीबी मॉल में चौथे फ्लॉर पर किराए के कमरे में करियर काउंसिलिंग के नाम से सेंटर खोला गया था। जिसमें बच्चों को डॉ बनाने के नाम पर करीब 35 करोड़ का चूना लगाया गया।

यहां बच्चों को डॉ बनाना मकससद नहीं था लेकिन इनका मुख्य मकसद भोले भाले छात्रों से एडमिशन के नाम पर पैसे ऐंठना था। जिसमें वह कामयाब भी हो गए और 35 करोड़ का फ्रॉड किया। इस मामले में केस दर्ज होने की पुष्टि एसकेपुरी थाना प्रभारी सतीश सिंह ने की। बच्चों को फर्जी लेटर पकड़ा कर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर धांधली का खुलासा तब हुआ जब छात्र कॉलेज में एडमिशन लेने गए। तब उनको पता चला कि यह दाखिला पत्र नकली है। जिसके बाद उन्होंने अपने घरवालों को कहानी बताई। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस केस दर्ज कर मामले की तलाश में जुट गई है। हालांकि फ्रॉड करने वाले लोगों को इसकी भनक लग गई और वह वहां से ऑफिस बंद करके चंपत हो गए।

बता दें कि मामले में औरंगाबाद निवासी सुधी रंजन, जक्कनपुर निवासी संगीता कुमारी,  दरभंगा निवसी विकास कुमार, रोहतास निवासी श्याम बिहारी सिंह, भागलपुर निवासी कंचन कुमारी, रांची निवासी राजेश सिन्हा, ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही। वहीं इस मामले में ठगी के शिकार छात्रों की ओर से संस्थान के निदेशक उज्ज्वल सिंह, ब्रांच हेड शुभम कुमार, अर्णव सिंह, काउंसलर कुंदन कुमार, हीरालाल, खुशबू कुमारी व रंजन कुमार के खिलाफ एसकेपुरी थाने में नामजद केस दर्ज कराया गया है।

FRAUDNewspr livePATNA GV MALL