पटना हाईकोर्ट ने माँगा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उत्पाद कानून में संशोधन की कॉपी, ‘कोर्ट’ के धीमी कार्यो पर जताई नाराजगी

NEWSPR डेस्क। पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पटना हाईकोर्ट ने राज्य के उत्पाद कोर्ट में बुनियादी सुविधाएं और विकास के मामले में सुनवाई की। जस्टिस राजन गुप्ता की खंडपीठ ने इस मामले पर सुनवाई की हाईकोर्ट ने उत्पाद कोर्ट समेत अन्य कोर्ट में बुनियादी सुविधाओं के अभाव पर कड़ा रुख अपनाया।

कोर्ट ने कहा कि राज्य में उत्पाद कानून से सम्बंधित मामले में बड़ी संख्या में सुनवाई के लिए लंबित हैं, लेकिन उत्पाद कोर्ट के गठन और सुविधाएं उपलब्ध कराने की रफ्तार धीमी हैं। कोर्ट ने उत्पाद कानून में राज्य सरकार द्वारा किये गये संशोधन की प्रति अगली सुनवाई में कोर्ट के समक्ष रखने को कहा है।

राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल ने पक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस सरकार द्वारा शराब पर लगे प्रतिबन्ध को नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने कोर्ट को बताया कि राज्य सरकार ने हाल में ही व्यवहारिक कठिनाई को देखते हुए इस कानून में संशोधन किया है।

उन्होंने कोर्ट को बताया कि उत्पाद कोर्ट के गठन, जज, कर्माचारियों की नियुक्ति और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सामान्य और उत्पाद कोर्ट के जुडिशियल ऑफिसर को बुनियादी सुविधाएं, पेय जल, शौचालय, बैठने व कार्य करने का स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही उन्हें लैपटॉप भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया था कि राज्य सरकार इन उत्पाद कोर्ट के एक फ्लोर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही। सही ढंग से बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत हैं। इस मामले पर अगली सुनवाई 27 अप्रैल, 2022 को की जाएगी।

bihar newsBIHAR TODAY NEWSBURNMADHUWANI NEWSMADHUWANI POLICENABALIGPatna High CourtSANSHODHANSAUTELI MAA BAAPSHARABBANDI