पटना नगर निगम ने की पाटलिपुत्रा प्रमंडल कार्यों की समीक्षा, महापौर सीता साहू ने दिए ये अहम दिशा-निर्देश

NEWSPR डेस्क। शुक्रवार को पटना नगर निगम द्वारा पाटलिपुत्रा प्रमंडल के कार्यों की समीक्षा की गई। महापौर सीता साहू की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरैन नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने पाटलिपुत्र प्रमंडल द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की।

इसके साथ ही पाटलिपुत्र प्रमंडल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। महापौर ने क्षेत्र में चल रही विभिन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को लगातार कार्यों की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जलजमाव एवं मैनहॉल कैचपीट आदि की शिकायत वाले वार्डो पर विशेष निगरानी रखें जिससे लोगों को परेशानी नहीं हो।

उन्होंने 48 घंटे में मेनहॉल की मरम्मत करने के निर्देश दिए। पदाधिकारियों को योजनाओं के निर्माण के साथ ही मैनहॉल की समस्या के लिए एलर्ट रहने और 48 घंटे में उससे जुड़ी समस्या का निदान करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अन्य योजनाओं पर समीक्षा की गई जिसमें कच्ची नली – गली योजना -833, राज्य स्तरीय योजना – 12, जनजीवन हरियाली योजना- 44, निगम मद योजना – 139, स्वच्छ सर्वेक्षण योजना- 87, मैनहॉल कैचपीट संबंधी योजना – 49, कम्यूनिटी निर्माण योजना -8 शामिल हैं।

bihar newsbihar news todayNewspr livePatna Mayor Sita Sahupatna nagar nigampatna news