पटना में पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी का निरीक्षण, शांतिपूर्ण संचालन तथा नॉमिनेशन की चल रही तैयारी

NEWSPR डेस्क। बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही है। वहीं पटना में 10 चरणों में चुनाव होना है। प्रथम चरण में पालीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों के 335 मतदान केंद्रों पर चुनाव होंगे। इस चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 193589 है जिसमें पुरुष मतदाता 99951, महिला मतदाता 93632 तथा अन्य 06 है।

प्रथम चरण के पंचायत चुनाव के स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन तथा नॉमिनेशन की तैयारी के लिए जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ पालीगंज का भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने प्रखंड परिसर के विभिन्न भवनों में संचालित होने वाले नॉमिनेशन कार्य की तैयारी का अवलोकन किया। साथ ही बज्रगृह एवं मतगणना कक्ष का भी निरीक्षण किया। विदित हो कि आईटीआई खिरी मोड़ पालीगंज में वज्रगृह एवं मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी पालीगंज एवं अनुमंडल पदाधिकारी पालीगंज को समय से पूर्व सभी आवश्यक तैयारी पूरा कर लेने का सख्त निर्देश दिया।

वहीं कुल मतदान केंद्र की संख्या 335 है, जिसमें मूल मतदान केंद्र 311 तथा चार चलंत मतदान केंद्र हैं। सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 24 है। कुल भवनों की संख्या 191+4 चलंत मतदान केंद्र हैं। प्रथम चरण में पालीगंज प्रखंड में 7 सितंबर से 13 सितंबर तक नाम निर्देशन का कार्य होगा। वार्ड सदस्य के 311 ,पंचायत समिति के 34, जिला परिषद के चार, मुखिया 23, सरपंच 23, पंच 311पद पर चुनाव होंगे। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। नाम निर्देशन का कार्य 7 सितंबर से 13 सितंबर तक कार्य दिवस में 11:00 बजे पूर्वाह् से 4:00 बजे अपराहन तक होंगे।

नामनिर्देशन पत्र के लिए पदवार कई स्थलों पर निर्धारित किए गए हैं। जिसमें मुखिया के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष के बालकोनी। पंचायत समिति सदस्य के लिए मनरेगा भवन पूर्वी भाग। सरपंच के लिए मनरेगा भवन पश्चिमी भाग। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कृषि उत्पादन सह प्रदर्शनी केंद्र प्रखंड कार्यालय। ग्राम कचहरी पंच के लिए बीआरसी भवन प्रखंड कार्यालय और जिला परिषद का अनुमंडल कार्यालय पालीगंज में निर्धारित किया गया है।

प्रथम चरण का कार्यक्रम

नामनिर्देशन की प्रारंभ तारीख 7 सितंबर

नामनिर्देशन की अंतिम तारीख 13 सितंबर

संवीक्षा की अंतिम तारीख 16 सितंबर

अभ्यार्थिता वापसी की अंतिम तारीख 18 सितंबर

प्रतीक आवंटन की तारीख 18 सितंबर

मतदान की तारीख 29 सितंबर

मतगणना की तारीख 1 अक्टूबर एवं 2 अक्टूबर

प्रथम चरण के पालीगंज में होने वाले पंचायत चुनाव के स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। इसके तहत पीसीसीपी 175 ,सेक्टर मजिस्ट्रेट 23 ,जोनल दंडाधिकारी 5, सुपर जोनल दंडाधिकारी दो की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 207 तथा सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 128 है।

bihar chunav newsBihar panchayat elections 2021bihar politicsNewspr livepatna newsPOLITICAL NEWS