पटना पुलिस ने किया फ्रॉड गिरोह का भांडाफोड़, आसनसोल से ऑपरेट करते थे गिरोह,

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना की कंकड़बाग थाना पुलिस ने कोलकाता के आसनसोल से संचालित फ्रॉड गिरोह का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने शातिर साइबर ठग रौशन चंद्रा को गिरफ्तार किया है। शातिर अपराधी दूसरे के एटीएम कार्ड से पैसे की निकासी करता था। कंकड़बाग थाना की पुलिस ने फिलहाल उद्भेदन गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरोह के सरगना की तलाश अभी जारी है। पूछताछ में आरोपी रौशन चंद्रा ने बताया कि इस काम को आसनसोल से चलाया जा रहा है। इसका मुख्य कर्ता धर्ता कपिल नाम का एक व्यक्ति है।

बता दें कि आरोपी के पास से दूसरे के नाम के दर्जनभर से ज्यादा एटीएम कार्ड, पांच हजार कैश, एक दर्जन से अधिक चेकबुक समेत मोबाइल भी जब्त किये गये हैं। वहीं गिरफ्तार शातिर से पटना पुलिस की पूछताछ जारी है।

कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने कहा कि मुताबिक ऑटो स्टैंड स्थित एक एटीएम से शातिर रौशन चंद्रा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नालंदा के हिलसा का रहने वाला है। उसके पास से दूसरे के नाम के दर्जनों एटीएम कार्ड, कैश, एक दर्जन से अधिक चेकबुक समेत मोबाइल भी जब्त किये गये हैं। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान रौशन ने बताया कि इसका सरगना कपिल है, जो आसनसोल में रहता है। इस पूरे गिरोह को आसनसोल से ऑपरेट किया जाता है, उसके लिए रौशन काम करता था।

Share This Article