पटना रेलवे सुरक्षा बल है को मिली बड़ी कामयाबी, टिकट दलाल को किया गिरफ्तार, दलाल के पास से अवैध टिकट बरामद

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पटना जंक्शन स्थित करबिगहिया जंक्शन के नजदीक टिकट का अवैध धंधा चल रहा था. जिसके बाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति टिकट का अवैध धंधा काफी दिनों से कर रहा है. इसी सूचना के आलोक में रेलवे सुरक्षा बल ने एक टीम बनाकर छापेमारी कर दी और दलाल सहित टिकट को बरामद किया है.

बताया जा रहा है कि महानिरीक्षक एस मयंक और मंडल सुरक्षा आयुक्त एसके सिंह राठौर के निर्देश पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान अवैध टिकटों की खरीद बिक्री करने वाले दलाल आमोद यादब को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 4 तत्काल टिकट, एक मोबाइल, नगद 9865 रुपया बरामद किया गया है.

वहीं महानिरीक्षक एस मयंक ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. कि इस धंधे में कितने लोग शामिल है और कहाँ-कहाँ से अवैध टिकट खरीद कर ये धंधा कर रहा है. फ़िलहाल गिरफ्तार दलाल को पुलिस ने जेल भेजने की कवायत शुरू कर दी है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

AWAIDHchhapemariCRIMEDALALKARBIGAHIAPATNANEWSRAILPOLICETICKET