एक मुकदमे मामले को लेकर हंगामा कर रहे लोगों ने चौथम सीओ को पीटा, कपड़े भी फाड़े, MP, MLA के सामने हुई घटना

NEWSPR डेस्क। जिले के एकमात्र शक्तिपीठ स्थल माता कात्यायनी मंदिर परिसर में चौथम सीओ के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सीओ के साथ दुर्व्यवहार की बातें भी सामने आई है। जबकि इस घटना में सीओ भरत भूषण सिंह का शर्ट भी फट गया है। बताया जाता है कि मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत माता कात्यायनी स्थान में सांसद चौधरी मेहबूब अली कैसर व विधायक पन्नालाल सिंह पटेल द्वारा संयुक्त रूप से साढ़े 17 लाख की लागत से बनने वाली आरओ प्लांट का शिलान्यास किया। बताया जाता है कि शिलान्यास समारोह जैसे ही समाप्त हुआ।

इसके बाद स्थानीय लोगों में से कुछ लोग सीओ के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। सीओ उग्र लोगों से वार्ता करने के लिए पहुंचे। सीओ ने बताया कि जब वे आगे बढ़े तो नारेबाजी कर रहे लोग सीओ के साथ हाथापाई करने लगे। इसी बीच किसी ने उनका शर्ट को फाड़ दिया। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह उन्मादी भीड़ से उन्हें बचाया गया। वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सीओ द्वारा पहले थप्पर मारा गया। जिसके बाद लोग उग्र हुए। इस घटना के दौरान सांसद व विधायक अपने-अपने

बाडीगार्ड के साथ मूक दर्शक बने रहे। घटना को लेकर बता दें कि एक अक्टूबर को कात्यायनी मंदिर में रखे दानपेटी से जबरन राशि निकालने संबंधित मामले की जांच सीओ द्वारा किया गया। जांच रिपोर्ट में सीओ ने न्यास समिति के कुछेक सदस्यों पर दान पेटी से राशि निकालने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि इसी घटना के विरोध में लोग हंगामा कर रहे थे। लोगों का आरोप है कि सीओ ने गलत रिपोर्ट भेजकर लोगों को फंसाने का कार्य कर रहे हैं।

CO MARPITincident happened in front of MPKHAGARIA COKHAGARIA NEWSMLAPeople making a ruckus over a trial case beat up Chautham COtore clothes too