सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती आज, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

NEWSPR डेस्क। आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती है. सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पीएम मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ परेड में सलामी ली और निरीक्षण किया. दी.


उन्होंने इस दौरान एकता की शपथ दिलाई. बता दें देश के पहले गृह मंत्री रहे सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि.’

बता दें कि पीएम मोदी अभी नर्मदा के केवड़िया में हैं. एकता दिवस के मौके पर होने वाली परेड में भी पीएम शामिल हुए. इस परेड में CRPF, BSF, ITBP, CISF, NSG, NDRF के जवान शामिल है.परेड में गुजरात पुलिस के जवान भी शामिल हुए.

BIHARLATESTNEWSNARENDRAMODITODAYLATESTNEWS