विधानसभा चुनाव में PM का धुआंधार प्रचार, लोगों से पूछा क्या जंगलराज के युवराज सही माहौल देंगे?

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव में धुआंधार प्रचार प्रसार कर रहे हैं. दूसरे चरण के होने वाले मतदान से पहले बिहार में मोर्चा संभाले पीएम मोदी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. बिना थके हारे एक दिन में दर्जनों जन सभाओं को संबोधित कर रहे हैं.इस दौरान लालू राबड़ी शासनकाल को याद दिलाकर लोगों से एनडीए के पक्ष में वोटिंग करने की अपील कर रहे हैं.

10 तारीख को नतीजे क्या होंगे:-

समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपका जोश बता रहा है कि 10 तारीख को नतीजे क्या होंगे’

‘पहले राउंड में एनडीए ने बाजी मार ली है’….’सभी बिहार के मतदाताओं का ह्दय से आभार’. उन्होंने आगे कहा कि जिनके घर में सिलेंडर पहुंचा उन्हें NDA पर भरोसा है ‘ जिन्हें IIT, IIM मिल रहा उन्हें NDA पर भरोसा’.’जिन्हें छठ पूजा तक राशन मिल रहा, उन्हें भरेसा है ‘.

‘क्या किसान कभी सोच सकता उसके बैंक खाते में सरकार नियमित रूप से पैसे जमा करेगी’. विपक्ष पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि एक तरफ लोकतंत्र समर्पित गठबंधन एनडीए है’. तो दूसरी तरफ परिवारतंत्र का गठबंधन है. इसलिए बिहार के युवा एनडीए गठबंधन पर ही भरोसा कर रहे हैं. इन्हें आपकी नहीं अपने परिवार की चिंता है. एनडीए का मंत्र सबका साथ सबका विकास है’.

मंच से संबोधित करते हुए मोदी ने लोगों से पूछा क्या जंगलराज के युवराज सही माहौल देंगेवामपंथी निवेश का माहौल बना सकते है क्या .. जंगलराजवालों ने बिहार में भ्रष्टाचार पहुंचाया…इन्हें सिर्फ अपने परिवार के विकास से मतलब है. यही इनकी सच्चाई है, और इनकी ट्रेनिंग है. मोतिहारी में भी पीएम ने मोतिहारी और सुगौली चीनी मिल का जिक्र किया.

कहीं चम्पारण में दांव उल्टा न पड़ जाए:-

हैरानी कि बात तो ये है कि मोदी ने सुगौली चीनी मिल में इथेनॉल बनने की प्रक्रिया की बात कही. जिससे सबसे ज्यादा चम्पारण के किसान और लोग ही परेशान हैं. मझौलिया और नरकटियागंज के लोग इथेनॉल से इस कदर परेशान हैं कि लगातार आंदोलन कर रहे हैं. फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कहीं ऐसा न हो जाए कि ये दांव उल्टा पड़ जाए. और किसान खुश होने की बजाय नराज हो जाएं…

 

 

TAGGED:
Share This Article