महज 12 घंटे में पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, पिस्टल और गोली बरामद

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड में बीते 24 अप्रैल को दिनदहाड़े हुए हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने करते हुए आरोपी दुकानदार सोनू कुमार गुप्ता को महज 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं थाना प्रभारी रिजवान अहमद खां कि माने तो गोविंद मित्रा रोड स्थित रजनीश सर्जिकल के मालिक संजीव कुमार सिन्हा की हत्या इस लिए कर दी गई क्योंकि माँ दुर्गा सर्जिकल के मालिक सोनू कुमार गुप्ता से ग्राहक के गाड़ी लगाने को लेकर बकझक हुई थी.

पटना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दिया बधाई:
वहीँ महज गोविन्द मित्रा रोड के रजनीश मेडिसॅज सर्जिकल के मालिक सजीव कुमार सिन्हा के हत्यारे को पीरबहोर थाना के अध्यक्ष रिजवान अहमद खान और उनके टीम ने अपने सुझ बुझ मेहनत कर अपराधी को 12 घंटे के भीतर उसे पकड़ लिया गया। इस तत्पर कार्य के लिए पटना जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजुॅन कुमार यादव एवं सचिव राजेश कुमार ने बधाई दिया है.

सोनू कुमार जे एस पैलेश गोविंद मित्रा रोड के उसी चौथे माले पर रहता है और दोनों के दुकान ठीक सटे है. हालांकि हत्यारे सोनू को पुलिस ने पटना के बरहरवा घाट से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया वही आरोपी सोनू ने हत्या के कारणों को स्वीकार कर लिया है. बहरहाल इस घटना में रजनीश सर्जिकल के स्टाफ सन्नी कुमार की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

biharpoliceDAWAWAYAPARIGIRAFTARPATNANEWSpatnapolicePIRBAHORETHANA