महिला मित्र के इशारे पर लूटपाट करने वाला फरार आरोपित शादाब को पुलिस ने किया गिरफ्तार

NEWSPR डेस्क। पीरबहाेर थाना की पुलिस ने महिला मित्र के इशारे पर लूटपाट करने वाले फरार आराेपी शादाब काे गिरफ्तार कर लिया। शादाब कुतुबुद्दीन लेन का रहने वाला है। वह राजधानी मार्केंट में कपड़ा का दुकान चलाता है। आपको बता दूँ कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की आराेपी शादाब राजधानी मार्केट स्थित अपने दुकान के पास चोरी छुपे बैठा है. पुलिस ने सूचना के आलोक में जैसे ही आराेपी शादाब के दुकान के पास पहुंची तो आराेपी शादाब पुलिस काे देखते ही वह भागने लगा। उसके बाद पुलिस ने करीब दाे किलाेमीटर तक उसका पीछा किया और दबाेच लिया।

थाना प्रभारी के मुताबिक मामला 24 अगस्त 2021 का है। दानापुर सगुना मोड़ निवासी सन्नी कुमार उर्फ दीपक ने एक युवती समेत 5 आरोपितों के खिलाफ पीरबहोर थाने में लूट आदि का केस दर्ज कराया था। पीड़ित का आरोप था कि वह अपनी महिला मित्र के साथ कार से घूमने निकला था। एनआईटी मोड़ के पास पहुंचने पर बाइक से एक युवक ने मेरी कार में धक्का मार दिया। इस बीच कार से महिला मित्र उतर गई। तभी तीन युवक और आ गए। सभी ने जबरन मुझे कार के पीछे की सीट पर बंधक बना लिया। बाद में पिस्टल का भय दिखाकर नेट बैकिंग का पासवर्ड पूछ अपने खाते में ढ़ाई लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए और सोने की चेन तथा मोबाइल भी छीन लिया।

पीड़ित ने इस मामले में महिला मित्र का हाथ होना बताया। यह भी बताया कि कार में घूमने के दौरान महिला मित्र अपने इन दोस्तों से चैटिंग कर रही थी। उसके इशारे पर ही आरोपितों ने उससे लूटपाट की। आरोपित युवती अपने हुश्न के जरिए नए-नए लड़कों को अपने जाल में फंसाकर अपने पुराने ब्वॉय फ्रेंडों के जरिए इस तरह से कई लोगों से लूटपाट करा चुकी है। आईओ अमित कुमार के मुताबिक इस मामले में महिला मित्र समेत मो. शहजाद उर्फ लेफ्टी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

bihar newsMAHILA MITRApatna crimepatna newsPATNA POLICEPIRBAHORE POLICEPIRBAHORE THANASADAB ARREST IN PIRBAHORE