तीन गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगभग ग्यारह लाख कैश के साथ 10 किलो गांजा भी किया बरामद

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में नशे के बड़े कारोबार का खुलासा पटना पुलिस ने किया है. बताया जा रहा है कि मादक पदार्थ गांजा की खरीद फरोख्त करने वाले 3 तस्करो सहित कुल चार अभियुक्तों को राजीव नगर और दीघा थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. दरअसल 24 मई की रात्रि को राजीव नगर थाना की पुलिस को सुचना मिली की इलाके के गांधीनगर कंचनपुरी में गांजा की आबिद खरीद बिक्री की जा रही है. जिसके आलोक में पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था पटना के नेतृत्व में एक टीम गठित कर किया गया.

जिसमे राजीव नगर व दीघा थाना की पुलिस टीम ने अंचलाधिकारी पटना सदर के साथ एक घर में छापेमारी की. बताया जा रहा है की पुलिस को देख भाग रहे दो व्यक्तिओं को खदेड़ कर पकड़ा गया. जिसने अपना नाम मनोज कुमार और राजू कुमार बताया। वही तलाशी के दौरान इनके पास से पुलिस ने 5 किलो गांजा 2 लाख दस हजार 265 रुपय कैश, एक इलेक्ट्रॉनिक बीइंग मशीन, प्लास्टिक के बोर में रखे 21 हजार के सिक्के, 1 बोलेनो कार, कार की डिक्की में डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ है.

इसके साथ पुलिस की पूछ्ताछ में तस्करो ने दिनेश सिंह के बारे मे बताया जिसके निशान देहि पर गांजा तस्कर के सरगना दिनेश सिंह को राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 6 में पुलिस ने दविश दी जिसमे दिनेश सिंह को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने चार किलो गांजा, 7 लाख 89 हजार 710 रूपए कैश बरामद किया है. जिसमे कुल कैश राशि 10 लाख के पार है. वही गांजा 10 किलोग्राम के साथ सरगना और तस्कर गिरफ्तार हुआ है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

 

BBIHAR POLICEbihar newsBIHAR TODAY NEWSDIGHA THANAGANJA TASKARpatna crimepatna newsPATNA POLICERAJIV NAGAR THANATASKAR GIRAFTAR