ATM क्लोनिंग गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 4 अपराधी गिरफ्तार

NEWSPR डेस्क। दरभंगा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एटीएम कार्ड बदलने एवं एटीएम क्लोनिंग कर रुपया निकालने वाले गिरोह के चार शातिरों को सिंहवाड़ा पुलिस के टेक्निकल सेल की मदद से सिंहवाड़ा एवं सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरोह में कुछ दरभंगा के रहने वाले हैं जबकि कुछ अंतरजिला के रहने वाले है.

सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इनके पास से 4 लाख 15 हजार कैश के साथ-साथ 26 एटीएम कार्ड भी पुलिस ने बरामद किए है। जानकारी के अनुसार गिरोह के सीडीआर अवलोकन तथा पूछताछ से पुलिस को पता चला कि दरभंगा जिला के अंदर एवं आस पास के कई क्षेत्रों में इनलोगों ने आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। पिछले दो माह में करीब 40 एटीएम बदलने/क्लोन कर निकासी करने की बात इनलोगों ने स्वीकार की है।

एटीएम कार्ड बदलने एवं एटीएम क्लोनिंग कर रुपया निकासी करने वाले गिरोह के गिरफ्तार चार सदस्यों से पूछताछ के क्रम में मिली जानकारी के आधार पर किए गए छापामेरी में मिले दो लाख पैंतीस हजार रुपये नगदी के बाद नगद बरामदगी का आँकड़ा अब चार लाख पन्द्रह हजार रुपये हो गया है।

पुष्टि करते हुए सिंहवाडा एसएचओ अमित कुमार ने रविवार को बताया कि इसके अलावा कुल 25 एटीएम कार्ड बरामद हुआ है, जिसमे 22 पुराना तथा 3 सादा एटीएम कार्ड शामिल है। साथ ही 6 मोबाईल और आई 20 हुंडई कार बरामद किया गया है। फ़िलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है.

arrestATMCLONINGBIHARCRIMENEWSDARBHANGACRIMEDARBHANGAPOLICESINGHWARAPOLICE