नालंदा में पुलिस टीम पर हमला, 2 पुलिसकर्मी जख्मी, विवादित भूमि पर घेराबंदी की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा जिला के बिहार थाना क्षेत्र के बनोलिया में सोमवार की देर रात विवादित भूमि पर कब्जा को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े हुए थे। जिसे रोकने के लिए गए अंचलाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर व पुलिस बल पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमे दो पुलिसकर्मी सुधीर कुमार और दिलीप राम बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया। इस घटना को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग ने कहा की इस घटना से जुड़े अज्ञात लोगों के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी गई.

जिन्हे भी चिन्हित किया जायेगा उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। प्राप्त सूत्रों के मुताबिक अंचलाधिकारी के घायल कर्मी सुधीर कुमार के सर पर चोट लगने से उनकी हालत गंभीर हो गई जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। गौरतलब है कि जमीनी विवाद को लेकर बना लिया गांव शुरू से ही संवेदनशील रहा है बावजूद पुलिस उस इलाके में बिना तैयारी के ही चली जाती है और खुद चोटिल होकर वापस भी आ जाती है।

Share This Article