प्रेस दिवस के दिन पत्रकार पर टूटा पुलिस का कहर, 108 साल की मां सहित पूरे परिवार को पीटा

NEWSPR डेस्क। दरभंगा प्रेस दिवस हर पत्रकार के लिये खास होता है. इस खास मौके को दरभंगा में भी अच्छे तरीते से मनाया गया. जिले के बड़े अधिकारियों और पुलिस अधिकारी दिन के उजाले में दरभंगा शहर में पत्रकारों को बधाई देते नजर आये लेकिन रात होते-होते ही पुलिसवालों का कहर एक पत्रकार पर ऐसा टूटा कि पूरा परिवार घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज कराने को मजबूर हो गया. पुलिस की पिटाई से पत्रकार के परिवार सहित अगल-बगल के कई लोग घायल हो गए, जिसमें से आठ गंभीर घायलों को बिरौल सीएचसी से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने अपनी वर्दी का ताकत घर में सोई पत्रकार की मां 108 वर्ष की बुजुर्ग महिला पर दिखायी बल्कि घर के छोटे-छोटे बच्चे-बच्चियों के आलावा गर्भवती महिला और विकलांग को भी नहीं बख्शा. सभी को एक तरफ से डंडे मारा गया. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि महिला की पिटाई सभी पुरुष पुलिस ने ही कर दी. घटना के वक्त एक भी महिला पुलिस साथ में नहीं थी. दरअसल पूरा मामला दरभंगा के बिरौल थाना के बुआरी गांव का है.

बताया जाता है कि शाम में गांव के चौकीदार का एक रिश्तेदार शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. इसी हंगामे का विरोध पत्रकार के परिवार ने किया. कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत भी हो गया लेकिन कुछ घंटे बाद अचानक देर रात तीन से चार पुलिस जीप पत्रकार के घर पहुंचती है और घर में अचानक धावा बोलने के साथ ही सभी की पिटाई शुरू कर दी. किसी पुलिसवाले के पास कोई ठोस जवाब नहीं था. गांव के लोगों के बीच जब हल्ला मचा तो पुलिसवाले पत्रकार के परिवार वालों पर शराब बेचने का आरोप लगा निकल गए.

पुलिस की पिटाई से जख्मी और चोटिल हुए लोगों को परिजनों द्वारा उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. सवाल यहां इसलिए खड़े होते हैं कि अगर शराब की सूचना पर पुलिस पत्रकार के घर पहुंची थी तो कायदे से शराब की तलाशी लेनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिलहाल पूरे मामले पर न तो पुलिस के अधिकारी और न ही थाने की पुलिस कुछ भी कैमरे पर बताते को तैयार है. देर रात एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर अस्पताल पहुंचकर एसडीपीओ बिरौल मनीष चंद्र चौधरी ने घायलों से मुलाकात की लेकिन कैमरे पर कुछ भी नहीं कहा. ऑफ कैमरा उन्होंने दो लोगों के घायल होने की बात कही.

108 year old mother including whole family beatenDARBHANGA CRIMEDARBHANGA MARPITdarbhanga newsDARBHANGA PATRAKARDARBHANGA POLICEPolice wreak havoc on journalist on Press Day