चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस वाला शराब के नशे में मिला धुत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

NEWSPR डेस्क। पूर्वी चंपारण में चौथे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान ढाका प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 213 पर विशेष कुमार नामक पुलिस कर्मी को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था. ताकि सुरक्षित और निष्पक्ष मतदान हो सके। लेकिन चुनाव ड्यूटी में तैनात यह पुलिसकर्मी नशे में मदहोश मिला। बिहार में शराब बंदी है. और पुलिस वालों पर शराब बंदी लागू कराने का जिम्मा बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने दिया है।

पर सरकार की पुलिस ही शराबी बन बैठी हो तो शराब बंदी कैसे लागू हो पायेगा। पुलिस कर्मी के व्यवहार से स्थानीय लोगो ने भाप लिया कि ये पुलिस कर्मी शराब के नशे में है। इसके बाद गांव वाले मतदान केंद्र से उसे हटाकर एक घर में बंद कर दिए।

मामले की जानकारी मोतिहारी एसपी को लगी जिसके बाद एसपी नवीनचंद्र झा मौके पर पहुंचे और उनके आदेश के बाद शराबी पुलिस वाले को हिरासत में लेकर शहर के सदर अस्पतला लाया गया। जाँच में पाया गया कि ये सिपाही अल्कोहल लिये हुआ है। जिसके बाद उसके ऊपर दंडात्मक कार्यवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

arrestBIHARNEWSDRY STATEMOTIHARIPURVI CHAMPARANSHARABI POLICETODAYNEWS