बांका जिले में पुलिस का विशेष अभियान, 54 गिरफ्तार, ASI सस्पेंड, भारी मात्रा में शराब बरामद

NEWSPR डेस्क। ऑपरेशन विश्वास के तहत पुलिस ने बांका जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। इस अभियान के तहत जिले भर में अपराधियों और लंबित मामलों के वांछित आरोपियों के खिलाफ धर पकड़ अभियान जारी है। इस अभियान के अंतर्गत पिछले 24 घंटे के दौरान बांका जिले में विभिन्न कांडों से जुड़े 54 वांछित आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। बांका पुलिस के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार 54 आरोपियों में से 35 के विरुद्ध गैर जमानती मामले दर्ज हैं।

अभियान के अंतर्गत पिछले 24 घंटे में एक मामले में कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई संबंधित आरोपी के विरुद्ध की गई है। इसके अलावा शराबबंदी को लागू करने के इरादे से अवैध शराब कारोबार एवं शराबियों के विरुद्ध की गई पुलिसिया कार्रवाई में 223 लीटर अवैध शराब भी जप्त की गई है। जबकि जिले की सड़कों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ₹63500 की जुर्माना राशि वसूल की गई है। यह कार्रवाई पिछले 24 घंटे के दौरान की गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि इसी दौरान एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को भी पुलिस ने जप्त किया है। सूत्र के मुताबिक कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के आरोप में बांका जिला अंतर्गत रजौन थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है। जिला पुलिस मुख्यालय की कार्रवाई से थाना स्तरीय पुलिस महकमे में हड़कंप व्याप्त है।

APRADHI ARRESTASI SUSPENDbanka newsBANKA POLICEBIHAR CRIMEbihar newsBIHAR POLICEGIRAFTAR