अररिया में सरस्वती पूजा की तैयारी शुरू, कई स्थानों पर बन रहे भव्य पंडाल, मूर्तिकार भी मूर्ति बनाकर हैं तैयार

NEWSPR डेस्क। अररिया में सरस्वती पूजा की तैयारी चरम पर है। मूर्तिकार मूर्ति बनाने में जुटे है। बतादें कि फरवरी में सरस्वती पूजा है। अररिया में विभिन्न स्थानों में भव्य पंडाल निर्माण कर सरस्वती पूजा होती है। सरस्वती पूजा को लेकर छात्रों में उत्साह रहता है। सरस्वती पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। विभिन्न जगहों पर कारीगरों के द्वारा प्रतिमा निर्माण का काम किया जा रहा है। हालांकि पूजा में अभी पंद्रह दिनों का समय बचा हुआ है। लेकिन विभिन्न पूजा समिति के सदस्य अपनी तैयारी में लगे हुए हैं। कई पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा निर्माण के लिए ऑर्डर भी दिए जा चुके हैं। प्रतिमा को आकार देते हुए कलाकारों के द्वारा मिट्टी का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब उसे सूखने को छोड़ दिया गया है। प्रतिमा को सूखने के बाद उसपर रंगाई-पुताई का काम शुरू होगा।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

ARARIABIHARBIHARLATESTNEWSnewsprliveSARASWATI PUJA