रक्षक बने भक्षक – नहाते समय DIG ने ले ली तस्वीर, ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म, महिला सिपाही ने दर्ज कराया FIR

NEWSPR डेस्क। CRPF जिसका काम है लोक व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा के नियम को प्रभावी ढंग से और कुशलता पूर्वक बनाए रखना,संविधान की सर्वोच्चता को कायम रखते हुए राष्ट्रीय अखंडता बनाए रखना, आज उसी CRPF कि एक महिला कांस्टेबल ने अपने डीआईजी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोप के बाद खलबली मच गई है।

वही आरोप लगाने वाली CRPF की महिला पुलिस का कहना है कि नहाते वक्त उसके फोटो खींचे गए थे. उसी तस्वीर को दिखा कर उसे ब्लैकमेल किया गया. साथ ही बात न मानने की हालत में उसके फोटो को इंटरनेट पर वायरल करने कि धमकी दी गई.

इसके बाद रेसलर महिला कांस्टेबल ने अपने चीफ स्पोर्टस अफसर डीआईजी के खिलाफ दिल्ली के थाना हरिदास नगर में एक एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस को दी शिकायत में महिला कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि DIG द्वारा सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. इसमे उनके दूसरे साथी भी शामिल हैं.

इधर CRPF के प्रवक्ता डीआईजी एम. दिनाकरन ने बताया, “एक कांस्टेबल महिला द्वारा खज़ान सिंह, डीआईजी के खिलाफ बलात्कार के आरोपों की एफआईआर दर्ज कराई गई है. सीआरपीएफ ने शिकायत पर गंभीरता से विचार किया है और पहले ही एक आंतरिक शिकायत समिति गठित कर दी है. समिति का अध्यक्ष आईजी स्तर का अधिकारी है. रही बात एफआईआर की तो सीआरपीएफ हर जांच एजेंसी का पूरा सहयोग करेगी.”

CRPFNEWSDELHICRPFDELHINEWSDELHIUPDATENEWSDIGRAPE