फरवरी से गायब बच्ची के मामले को लेकर पुष्पम प्रिया चौधरी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को घेरा, कहा- ख़ुशी को न पीएम बचा पा रहे न सीएम

NEWSPR डेस्क। प्लुरल्स अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने बीते 9 महीने से गायब बिहार की बेटी 7 साल की खुशी मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश सरकार को जमकर घेरा है। 16 फरवरी 2021 से गायब खुशी के मामले को एक बार फिर उठाते हुए पुष्पम प्रिया ने अपने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा है कि “मुज़फ़्फ़रपुर की ख़ुशी को न पीएम मोदी बचा पा रहे न सीएम नीतीश कुमार. बेटी सिर्फ़ वोट बैंक के लिए, न बचेगी, न पढ़ेगी, न बढ़ेगी. शर्मनाक!”

बता दें कि मुजफ्फरपुर के सब्जी विक्रेता राजन साह की बेटी खुशी नौ महीने से गायब है। वहीं इस मामले को लेकर राजन साह अपने परिजनों के साथ प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष से मुलाकात की थी। इस मामले को लेकर प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने 8 जुलाई 2021 को प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा लेकिन अब तक खुशी की सकुशल बरामदगी नहीं हो पाई है और न ही इस मामले में सरकार ने कोई सुराग हासिल किया है।

पुष्पम प्रिया ने कहा कि खुशी के गायब होने के नौ महीने बाद भी सरकार सोई हुई है। यह न केवल सुशासन के ढोंग का पर्दाफाश है बल्कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे के खोखलेपन को भी उजागर करता है।

bihar newsbihar news updatesMuzzafarpur NewsNewspr livepushpam priya chaudhary