DM के आदेश पर गंगा नदी में छापेमारी, 12 लोगों को किया गिरफ्तार

NEWSPR डेस्क। पटना गंगा नदी में लगातार अवैध बालू खनन की शिकायतें मिल रही थी। जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर अचानक छापेमारी किया. इसमें 12 लोग गिरफ्तार किये गये है. वहीं एक नाव जब्त किया गया हैं। इस कार्रवाई की भनक लगते ही अन्य बालू माफियाओं ने अपने -अपने नाव छिपा लिया और भाग खड़े हुये।

वही जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह अवैध बालू खनन को लेकर सख्त है। मंगलवार को जिलाधिकारी के आदेश पर जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में दीघा गंगा नदी में अवैध बालू खनन कर रहें लोगों के खिलाफ छापेमारी किया।

इसमें दीघा थानाध्यक्ष राजेश कुमार व अन्य पुलिस -प्रशासन के लोग शामिल हैं। खनन विभाग व पुलिस टीम के कार्रवाई की भनक जैसे ही बालू माफियाओं को लगा गंगा नदी में कुद-कुद कर भागने लगे। इस गोरख धंधे में लगे सभी मजदूर तैराकी में पुरी तरह एक्सपर्ट होते हैं।

चारों तरह से घिरे लोगों को भागने में कोई सफलता नहीं मिली। टीम ने बालू के अवैध कारोबार में जुटे 12 मजदूरों को घटना स्थल पर से ही गिरफ्तार कर लिया एवं बालू से भरा एक नाव भी जब्त किया हैं। जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार कुशवाहा ने दीघा थाने में संबंधित सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया हैं।

BALOOKHANANBIHARNEWSchhapemariPATNADM