रईसजादे को रोड पर जन्मदिन की पार्टी मनाना पड़ा महंगा, फायरिंग के साथ बीच सड़क पर काट रहे थे केक, चार रईसजादे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ सरेआम बर्थ-डे पार्टी मनाने वाले रईसजादे को रूपसपुर थाना ने गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि पटना एम्स एलिवेटेड रोड पर गोलियों की ठाय-ठाय से बर्थडे पार्टी मनाना महंगा पड़ा। वीडियो एक हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर राहुल यादव नाम ले युवक ने इंस्टाग्राम आईडी पर लाइव की थी। जिसमें कई युवा अपने दोस्त का बर्थ-डे मनाते इस वीडियो में दिख रहे थे। हलाकि इस वीडियो की पुष्टि NEWSPR नहीं करता है.

NEWSPR पर खबर दिखाए जाने के बाद पटना पुलिस ने एक्शन लेते हुए केक काटने और फायरिंग करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले पर मीडिया से जानकारी शेयर करते हुए बताया गया है कि 8 मई को सोशल मिडिया के माध्यम से एक विडियों प्राप्त हुआ जिसमें देखा गया कि 35-40 की संख्या में युवक सड़क पर जन्मदिन पार्टी मना रहे हैं तथा उस विडियों में दो व्यक्तियों के द्वारा लगातार फायरिंग भी किया जा रहा है।

वायरल विडियों का सत्यापन करने के उपरांत स्पष्ट हुआ कि वायरल विडियों इंस्टाग्राम के माध्यम से सौरभ यादव नामक के लड़के द्वारा अपने जन्मदिन की पार्टी दिघा खगौल एलिवेटेड रोड जो पाटली पथ के नाम से भी जाना जाता है, बेली रोड के उपर से गुजरने वाले हिस्से पर मनाया गया है। जिसमें एक गाड़ी पर 7-8 केक रखकर करीब 10-12 गाड़ी से 35-40 की संख्या में आए युवकों के द्वारा रोड को बाधित कर पार्टी मनाया जा रहा है। इस जन्मदिन की पार्टी मनाने के क्रम में आतिशबाजी कर रहे है और उसी क्रम में सौरभ यादव जिनके चेहरे पर केक लगा हुआ है और एक अन्य युवक जिसकी पहचान रजनीश कुमार के रूप में हुई है।

इसके द्वारा एक पिस्टल का प्रयोग करते हुए दोनों ने कई राउण्ड हवाई फायरिंग की। इस संबंध में रूपसपुर थाना ने अनुसंधान के क्रम में अभी तक कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ के क्रम में इनलोगों ने घटना के समय वहाँ अपनी उपस्थिति को स्वीकार किया है। इनके द्वारा विडियों अबतक 19 लोगों की पहचान की गई है, जिनके गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

arrestBIHAR POLICEBIRTHDAY PARTYGIRAFTARPATLIPATHpatna crimepatna newsPATNA POLICERUPASPUR THANA