जेल में बंद कैदी की मौत की पूछताछ करने मृतक के गांव पहुंचे जांच अधिकारी, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप

NEWSPR डेस्क। शोहदा गांव निवासी गुड्डू कुमार की मंडल कारा नवादा में मौत के बाद अधिकारियों की टीम परिजनों की से पूछताछ करने उसके घर पहुंची। टीम में सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती एवं सदर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद शोहदा गांव पहुंचकर मृतक गुड्डू कुमार के परिजनों एवं ग्रामीणों से गहन पूछताछ कर बयान कलमबद्ध किया। जांच में पहुंचे अधिकारियों की टीम को मृतक के पिता एवं ग्रामीणों ने बताया कि इसकी हत्या जेल प्रशासन के द्वारा मंडल कारा में किया गया है।

इस बात पर अधिकारियों की टीम ने परिजनों से पूछा कि जिसमें पता चला कि बाइक दुर्घटना में ग्रामीणों द्वारा भी मारपीट किया गया था। इसके साथ ही रजौली पुलिस के द्वारा भी मारपीट की गई है। इस पर लोगों ने कहा कि ऐसा किसी प्रकार की कोई बात नहीं थी। 2 सितंबर की शाम को शराब के साथ युवक को पकड़ा गया था। जिसे 3 सितंबर को जेल भेज दिया गया था। रजौली पुलिस ने गुड्डू के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर सही सलामत जेल भेजा था। परिजनों ने यह भी कहा कि युवक को हम लोग रजौली थाना परिसर में सुबह में खाना भी खिलाए हैं एवं जेल जाते वक्त भी देखा था।वह बिल्कुल सही सलामत व स्वस्थ था।जेल जाने के बाद अचानक क्या हो गया कि दो दिनों बाद 6 सितंबर को उसकी मौत की खबर चौकीदार के द्वारा हम लोगों को दिया गया।

वहीं घटना का सारा जिम्मेवार मंडल कारा अधीक्षक एवं मंडल उपकारा नवादा को बताया। लोगों का बयान लेने के बाद अधिकारियों की टीम ने रजौली थाना पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की भी बारीकी से छानबीन की। लेकिन किसी भी प्रकार का संदेहास्पद वाकया सामने नहीं आया जिससे यह पता लग सके कि युवक की मौत का कारण रजौली पुलिस भी है। जांच करने अधिकारियों की टीम ने भी इस मामले को लेकर कुछ भी बताने से इनकार किया। एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि लोगों से पूछताछ किया गया है।इसके बारे में अभी निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता।

रजौली नवादा दिनेश की रिपोर्ट

BIHAR CRIME NEWSbihar newsbihar news updatesbihar todays newsCRIME NEWSrajoli news