उपेंद्र कुशवाहा के जातीय जनगणना वाले बयान पर रामसूरत राय का पलटवार कहा- वो भाजपा के मालिक नहीं, तेजस्वी पर भी साधा निशाना

NEWSPR डेस्क। राजस्व भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने जदयू के उपेंद्र कुशवाहा द्वारा भाजपा में जातीय जनगणना में मतभेद वाली बात पर पलटवार किया है। रामसूरत राय ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा भाजपा के मालिक थोड़ी हैं। जो वह कह रहे हैं कि भाजपा में मतभेद है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बेरोजगारी वाले बयान पर भी तंज कसा है।

बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार सरकार ने 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था जिसमें 15 लाख लोगों की कोरोना में नौकरी चली गई। इसपर रामसूरत राय ने कहा कि इसका मतलब यह है कि विपक्ष मान रही कि एनडीए ने बिहार में 19 लाख रोजगार में से चार लाख रोजगार दिए हैं।

भाजपा के सहयोग कार्यक्रम में आज बिहार सरकार के राजस्व भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय पहुंच थे। जिस दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की है। वहां पर तमाम फरियादी अपने जमीनी विवाद को लेकर उनसे मिलने पहुंचे थे। उनकी भी शिकायत सुनकर उनकी जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन भी दिया।

bihar newsbihar politicsnewspr livrram surat raitejashwi yadavupendra kushwaha