रामविलास पासवान की पुण्यतिथि आज : पटना से लेकर दिल्ली तक कार्यक्रम, चिराग पासवान और पशुपति पारस करेंगे शक्ति प्रदर्शन

NEWSPR डेस्क। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक रहे स्व राम विलास पासवान की आज पहली पुण्यतिथि है। इस मौके पर पटना और दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दिल्ली में उनके बेटे और जमुई से सांसद चिराग पासवान करेंगे। जबकि पटना में राम विलास पासवान के भाई पशुपति पारस करेंगे। दोनों के कार्यक्रम को शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। राजधानी दिल्ली में कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक 12 जनपथ पर आयोजित होगा। जबकि पटना में पशुपति पारस की तरफ से आयोजित कार्यक्रम दोपहर 1 बजे 1 व्हीलर रोड स्थित पार्टी ऑफिस पर आयोजित होगा. रामविलास पासवान का निधन 8 अक्टूबर 2020 को हो गया था।

बदा दें कि रामविलास पासवान के निधन के कुछ महीने बाद ही उनके भाई पशुपति पास, भतीजा प्रिंस राज और 3 अन्य सांसदों ने चिराग पासवान का साथ छोड़ दिया था. उनसे अलग हो गये थे। साथ ही लोजपा का एक अलग गुट बना लिया था। इस गुट ने चिराग पासवान को पार्टी से निष्कासित करने की भी घोषणा कर दी थी। इधर चिराग पासवान के भी गुट ने इन सासंदों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था, ऐसे में पार्टी पर कब्जा जमाने को लेकर दोनों गुट के बीच विवाद चल रहा है।

चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच सियासी खींचतान जारी है। 5 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने एलजेपी के दोनों गुटों को अलग-अलग नाम और अलग-अलग चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए थे. चिराग पासवान गुट की पार्टी ‘लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)’ को हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह दिया गया है. जबकि पशुपति पारस गुट की पार्टी ‘राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी’ को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। नया नाम और सिंबल मिलने के बाद चिराग एक्शन में दिख रहे हैं. उनकी पार्टी एलजेपी (रामविलास) ने बिहार में होने वाले उपचुनाव के लिए दावेदारी की है. पार्टी ने तारापुर सीट से कुमार चंदन और कुशेश्वर स्थान सीट से अंजू देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

CHIRAG PASWANFIRST PUNYATITHIPASUPATI PARASramvilash paswan