रामबाबू को लगा बिहार में पहला रामबाण, PM मोदी से नहीं हो पाई बातचीत!

NEWS PR डेस्क- देश के साथ पूरे बिहार के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. कोविड वैक्सीनेशन की राज्य में शुरुआत कर दी गई है. पहला टीका IGIMS के सफाईकर्मी रामबाबू को लगाया गया है. टीका लगने के बाद हमारे रिपोर्टर चंद्रमोहन ने रामबाबू से खास बातचीत की. इस दौरान रामबाबू काफी खुश दिखें.

PM से बातचीत नहीं हुई है:-

खबर लिखे जाने तक कोविड टीका लेने वाले पहले शख्स रामबाबू से PM मोदी की बातचीत नहीं हुई थी. जबकि टीका लेने से पहले बातचीत की बात कही जा रही थी. हालांकि टीका लेने के बाद रामबाबू ने कहा कि वो काफी खुश हैं. उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है.

30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन में:-

रामबाबू को टीका देने के बाद 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया. उसके बाद उन्हें बाहर निकलने की इजाजत दी गई. यही नियम उन सभी लोगों पर लागू होगा जो लोग कोविड का टीका लेंगे. राज्य के सभी लोगों को टीका लगाने के बाद 30 मिनट तक रखा जाएगा. उसके बाद ही उन्हें बाहर निकलने की इजाजत होगी.

फूल और सर्टिफिकेट:-

टीका देने के बाद रामबाबू को गुलाब का फूल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. NEWSPR के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से सभी लोगों को टीका लगाने की मांग की.

गौरतलब है कि राज्य में 30 हजार लोगों को आज टीका लगना है. वैक्सीनेशन के लिए 300 स्थलों का निर्धारण किया गया है. सभी स्थल पर 3 कक्ष बनाए गए हैं. पहला प्रतीक्षा कक्ष, दूसरा टीकाकरण कक्ष, और तीसरा अवलोकन कक्ष बनाए गए हैं.

#CMNITESHKUMAR#MANGALPANDAY#pmch #nmch#igms#aismBIHARNEWSBREAKINGNEWSPATNAPUBLIC