मौर्यालोक में भगदड़, ठेला वेंडरों पर चटकाई लाठियां

NEWSPR DESK- मौर्यालोक के गेट के पास ठेला लगाने वालों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी देर शाम अचानक ट्रैफिक पुलिस वहां पहुंची और ठेलों को पलट दिया विरोध करने पर लाठियां चटकानी शुरू कर दी लाठीचार्ज होने से वहां भगदड़ मच गई भागने के दौरान एक बच्चा जो वहां पर ठेला लगाता था उसे यातायात पुलिस ने पकड़ लिया और लाठियों की बौछार कर दी.

उसके पैर में गंभीर चोट लगी है उसे गाडनियर अस्पताल ले जाया गया वेंडर गौरव कुमार ने बताया कि लाठीचार्ज होने से आठ से दस वेंडर घायल हो गए हैं ठेला पर रखे सामान को पलट दिया जिसे हजारों का नुकसान हुआ है.

लाइसेंस होने के बावजूद ठेला नहीं लगाने दिया जाता है..

गौरव ने बताया कि कई सप्ताह से मौर्या लोक में वेंडरों को ठेला लगाने नहीं दिया जा रहा है जबकि नगर निगम ने इसके लिए लाइसेंस दिया है कहा जाता है कि मौर्यालोक परिसर गंदा हो जाता है.

उसके बाद वेंडर मौर्यालोक के गेट के पास ठेला लगाकर सामान बेच रहे थे प्रशासन हमलोग का कोई हल नहीं निकला है कोतवाली थानेदार सुनील कुमार सिंह ने कहा कि लाठीचार्ज नहीं किया गया है इस तरह की सूचना नहीं है.

#Mauryalok#patnapoliceBIHARNEWSBREAKINGNEWSPATNAPUBLIC