बिहार सरकार पर तेजस्वी यादव का तीखा वार, कहा- ट्रबल इंजन सरकार ने लोगों के नाक में किया दम, चरम पर महंगाई से लेकर भ्रष्टाचार, आम जनता के विश्वास को लूट खाया

NEWSPR डेस्क। बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को गोपालगंज के बैकुंठपुर में पूर्व विधायक स्वर्गीय देवदत्त प्रसाद की 10वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने बोला कि  डबल इंजन सह ट्रबल इंजन सरकार में युवा, छात्र, किसान, गरीब, शिक्षक, व्यापारी सभी त्रस्त है। महंगाई, बेरोजगारी, अफसरशाही और भ्रष्टाचार चरम पर है।

वहीं आम जनता के विश्वास और बहुमत को लूट चोर दरवाज़े से बनी नीतीश सरकार अपने संवैधानिक कर्तव्यों और ज़िम्मेदारियों का निर्वहन कर पाने में पूर्णत: अक्षम है। चुनाव में किए गए वादों पर सरकार बात ही नहीं करना चाहती। इन्होंने आम जनता को ठगा है इसलिए एनडीए सरकार के ख़िलाफ भारी आक्रोश है।

बता दें कि आज सुबह ही तेजस्वी यादव गोपालगंज में पूर्व विधायक स्वर्गीय देवदत्त प्रसाद की पुण्यतिथि पर शामिल होने गए थे। वहीं रास्ते में लोगों द्वारा उनका जोरदार स्वागत भी किया गया था। तेजस्वी यादव अक्सर बिहार सरकार पर अफसरशाही और भ्रष्टाचार के इल्जाम लगाते रहते हैं।

bihar news updatesbihar politicsbihar sarkar trouble engine sarkarNewspr livenitish sarkartejashwi yadav